महिला ने IAS अफसर को दी झूठे केस में फंसाने की धमकी, की डेढ़ करोड़ रुपए की मांग, जानें क्याहै पूरा मामला
Honeytrap Case in CG : IAS अफसर ने दावा किया है कि, एक महिला ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है और डेढ़ करोड़ रुपए की मांग की है।
Naxalite encounter
रायगढ़ : Woman threatened IAS : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पदस्थ IAS अफसर युवराज मरमट को ब्लैकमेल कर डेढ़ करोड़ रुपए की मांग करने का एक मामला सामने आया है। वहीं अब IAS युवराज मरमट ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। IAS अफसर ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का और पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि UPSC की तयारी के दौरान दोनों की मुलाक़ात हुई थी।
महिला ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी
Woman threatened IAS : मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में पदस्थ युवराज मरमट को एक महिला ने रेप केस में फंसाने की धमकी दी है और डेढ़ करोड़ रुपए की मांग की है। महिला ने IAS युवराज मरमट के खिलाफ दिल्ली में शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं, बताया जा रहा है कि, महिला तलाकशुदा है और दिल्ली में ही रहती है। दोनों की मुलकात दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने के दौरान हुई थी।
IAS ने महिला पर लगाया आरोप
Woman threatened IAS : IAS युवराज मरमट ने महिला पर आरोप लगाया कि वह तलाकशुदा महिला उन पर शादी करने या मुआवजे के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपये देने का दबाव बना रही है। महिला कथित तौर पर आईएएस को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है।
शादी के बाद सुर्खियों में आए थे युवराज
बता दें कि हाल ही में आईपीएस पी मौनिका से IAS युवराज मरमट ने कोर्ट मैरिज की थी। दोनों युवा अफसरों की शादी सुर्खियों में भी रही। वहीं अब IAS युवराज मरमट इस मामले के सामने आने के बाद फिर सुर्खियों में है।

Facebook



