Raipur Mekahara Hospital News: मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा युवक, मौके पर हुई मौत
Raipur Mekahara Hospital News: मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
CBI Raid On Ambani House/Image Credit: IBC24 File Photo
- मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या।
- घटना के बाद अस्पताल परिसर और प्रबंधन दोनों में हड़कंप मचा हुआ है।
- रेबीज का इलाज करवाने के लिए भर्ती हुआ था युवक।
रायपुर: Raipur Mekahara Hospital News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल यानी मेकाहारा अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है। मेकाहारा अस्पताल में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसके चलते अस्पताल का नाम हमेशा सुर्ख़ियों में बना रहता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा करने वाले मेकाहारा अस्पताल में एक युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर और प्रबंधन दोनों में हड़कंप मचा हुआ है।
रेबीज का इलाज करवा रहा था युवक
Raipur Mekahara Hospital News: मिली जानकारी के अनुसार, पंडरिया ग्राम तखतपुर जिला बिलासपुर निवासी 38 वर्षीय युवक संतोष ध्रुव 21 जुलाई से रेबीज बीमारी का इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ था। संतोष ध्रुव का इलाज तीसरी मंजिल के आईसोलेशन वॉर्ड में चल रहा था। वहीं आज युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले को दबाने में जुटा प्रशासन
Raipur Mekahara Hospital News: बता दें कि, इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद अस्पताल परिसर और प्रबंधन दोनों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, मेकाहारा प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं। पीएम रिपोर्ट नहीं होने के कारण मृतक के परिजनों को भटकना पड़ रहा है।

Facebook



