हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया युवक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत
Youth caught in high voltage wire : जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम उड़मकेला जंगलपारा में उस वक्त हड़कप मच गया जब एक ग्रामीण युवक अपने घर
Mother-daughter drank acid
अंबिकापुर : Youth caught in high voltage wire : सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम उड़मकेला जंगलपारा में उस वक्त हड़कप मच गया जब एक ग्रामीण युवक अपने घर के छत निर्माण के दौरान हाई वोल्टेज करंट तार के चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटने के बाद मौके पर अफरा~तफरी का माहौल निर्मित हो गया। ग्रामीण आनन~फानन में जब करंट से झुलसे युवक को सीएचसी सीतापुर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Youth caught in high voltage wire : बता दें कि मृतक युवक का नाम 26 वर्षीय जीवनराम एक्का है, जो मैनपाट के तराई क्षेत्र उड़मकेला जंगलपारा का रहने वाला था। वहीं मृतक युवक के परिजनों द्वारा मामलें की सूचना सीतापुर पुलिस को दी गई है। वहीं पूरें मामलें में मर्ग इंटिमेशन कायम कर सीतापुर पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सीतापुर भेज दिया है और मामलें में आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : अब इस स्टार के प्यार में पड़ी सारा, कुछ दिन पहले हुआ था ब्रेकअप…

Facebook



