MP Gangster Act : प्रदेश सरकार बढ़ाने जा रही गैंगस्टर एक्ट का दायरा, जुड़ सकती है ये नई धाराएं
MP Gangster Act : भोपाल – मध्यप्रदेश सरकार ने गैंगस्टर एक्ट के लिए तैयारियां तेज़ कर दी हैं। फिलहाल ड्राफ्ट पर मंथन चल रहा है। इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार गैंगस्टर और ऑनलाइन गेमिंग एक्ट का दायरा बढ़ाने जा रही है। नई धाराएं भी जोड़ने की कोशिश हो रही है। इसलिए मध्यप्रदेश में गैंगस्टर एक्ट और ऑनलाइन गेमिंग एक्ट को लागू होने में तीन महीने का समय और लग सकता है। बता दें कि अवैध खनन, मिलावटी शराब, नकली दवा, मानव तस्करी, ड्रग्स, अवैध हथियार जैसे ऑर्गनाइज्ड क्राइम या संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रावधान ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। इसमें पुलिस के पास रिमांड के अधिकार बढ़ेंगे। एक्ट में 2 से 10 वर्ष तक की सजा और 25 हजार तक का जुर्माना होगा। अपराधी के सहयोगी को 3-10 साल की सजा होगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook



