होम थिएटर में ब्लास्ट होने से हुई युवक की मौत, 7 लोगों की हालत गंभीर, 2 दिन पहले ही हुई थी मृतक की शादी
Youth died in home theatre blast : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां होम थिएटर में ब्लास्ट होने से 1 की मौत हो गई है
कवर्धा : Youth died in home theatre blast : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां होम थिएटर में ब्लास्ट होने से 1 की मौत हो गई है और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है।
Youth died in home theatre blast : मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना के चमारी गांव के एक घर में अचानक होम थिएटर में ब्लास्ट हो गया। इस होम थिएटर ब्लास्ट में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाँच शुरू कर दी है। ताया जा रहा है कि होम थिएटर में बारूद भरा हुआ था। इसी वजह से ब्लास्ट हुआ है।
दो दिन पहले हुई थी मृतक की शादी
Youth died in home theatre blast : वहीं जानकारी मिल रही है कि, मृतक युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के दो दिनों बाद ही दुल्हन का सुहाग उजाड़ गया। वहीं अचानक हुए इस भयंकर हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। मृतक और सभी घायल एक ही परिवार के है।

Facebook



