तालाब में कूदने के बाद लापता हुआ युवक, 48 घंटे बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस और SDRF की टीम

Youth missing after jumping in pond

तालाब में कूदने के बाद लापता हुआ युवक, 48 घंटे बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस और SDRF की टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: January 26, 2022 11:10 pm IST

बलौदाबाजारः जिले के बिलाईगढ़ में एक तालाब में कूदने के बाद युवक अचानक लापता हो गया। 48 घंटे बाद भी पुलिस और SDRF की टीम युवक को ढूंढ़ने में नाकाम रही है। घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है। विवार की रात बिलाईगढ़ के रहने वाले दो युवकों का उमेश साहू के साथ विवाद हुआ था। घर की युवती से अफेयर होने के शक में दोनों उमेश को दशहरा मैदान के पीछे स्थित तालाब के पास लेकर गए और वहां उसके साथ मारपीट की।

Read more : गणतंत्र दिवस पर दिखी कांग्रेस में गुटबाजी, विधायक बृहस्पत सिंह ने ध्वजारोहण, नदारद रहे कांग्रेस के पदाधिकारी 

इस दौरान युवक ने बचने के लिए तलाब में छलांग लगा दी। जिसकी सूचना पर घरवालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद युवक की तलाश की गई। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी ना ही युवक का पता लग पाया है और ना ही उसका शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।