मध्यप्रदेश में कोरोना के 161 नए मरीज मिले, इंदौर में बीते 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले 4 की मौत, रिकवरी रेट में प्रदेश दूसरे स्थान पर

मध्यप्रदेश में कोरोना के 161 नए मरीज मिले, इंदौर में बीते 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले 4 की मौत, रिकवरी रेट में प्रदेश दूसरे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - June 15, 2020 / 04:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 161 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में एक दिन में कोरोना के 54 नए केस सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 10802 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुक हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से 459 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 7677 मरीज ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में अब 2 हजार 817 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी पढ़ें- राजधानी रायपुर में फिर मिले 6 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में अब एक्टिव …

वहीं इंदौर में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 4 और मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में अब तक 174 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक 2906 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इंदौर में अब 989 एक्टिव मरीज हैं।

ये भी पढ़ें-  भाजपा ने जिला जनसंवाद रैली का किया आयोजन, विष्णुदेव साय, रमन सिंह औ…

वहीं मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। रिकवरी रेट में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर हैं। मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट 71.1 प्रतिशत है। पहले स्थान पर राजस्थान है, जिसका रिकवरी रेट 75.5 फीसदी है ।