20 लाख EVM गायब होने का केस, मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में रिव्यू पिटीशन दायर

20 लाख EVM गायब होने का केस, मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में रिव्यू पिटीशन दायर

  •  
  • Publish Date - June 24, 2019 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

ग्वालियर। 20 लाख EVM गायब होने का मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में रिव्यू पिटीशन दायर की  गई है। इस पिटीशन में केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीशों से जांच की मांग की गई है।

रिव्यू पिटीशन में याचिकाकर्ता ने मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ फौजदारी प्रकरण दर्ज करने की थी मांग। याचिका में ईवीएम की राशि वसूलने मांग की गई थी। यह याचिका उमेश कुमार बोहरे ने लगाई थी। बता दें कि इस मामले की मूल याचिका पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने अपना फैसला 29 मई को सुनाया था।

यह भी पढ़ें : 7th pay commission : सरकार जल्द दे सकती है कर्मचारियों को तोहफा, ये मांग हो सकती है पूरी.. 

बेंच ने इस मामले में याचिकाकर्ता से कहा था कि वह इस याचिका को चुनाव आयोग के समाने तथ्यों के साथ पेश करे। चुनाव आयोग ही इस मामले में दिशा-निर्देश जारी करेगा।