भिलाई इस्पात संयंत्र के 2000 डिप्लोमा इंजीनियर्स ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, आर-पार की लड़ाई की दी चेतावनी
भिलाई इस्पात संयंत्र के 2000 डिप्लोमा इंजीनियर्स ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, आर-पार की लड़ाई की दी चेतावनी
दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने गुरुवार को एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीएसपी के मेन गेट में सभा के माध्यम से सभी ने आज काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। वहीं बाइक रैली निकालकर अब प्रबन्धन को आर पार की लड़ाई की चेतावनी दी।
सयंत्र में कार्यरत लगभग 2000 डिप्लोमा इंजीनयर तीन साल से अपने पदनाम की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनयर्स को ऑपरेटर कम टेक्नीशियन और टेक्नीशियन के नाम से जाना जाता है। इन कर्मचारियों की मांग है कि न्हें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और सीनियर इंजिनियर के नाम से जाना जाए। डिप्लोमा इंजीनियरो के अनुसार इस्पात मंत्रालय में साल 2017 सितंबर में एक आदेश पत्र बीएसपी प्रबन्धन को जारी किया था। जिसमें इंजीनियरो के पदनाम परिवर्तित करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन बीएसपी प्रबन्धन ने अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया है।
Read More: करवा चौथ पर पुलिस की अनोखी पहल, पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे पतियों को भेंट किया हेलमेट

Facebook



