नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में टाॅप 5 में छत्तीसगढ़ के 3 आकांक्षी जिले, पहले नंबर पर नारायणपुर

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में टाॅप 5 में छत्तीसगढ़ के 3 आकांक्षी जिले, पहले नंबर पर नारायणपुर

  •  
  • Publish Date - January 11, 2020 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में देश के आंकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ का नारायणपुर जिला प्रथम स्थान पर है। नीति आयोग द्वारा माह नवंबर 2019 के लिए जारी डेल्टा रेंकिंग में नारायणपुर सहित छत्तीसगढ़ के तीन जिले टाप पांच जिलों में शामिल हैं।

पढ़ें- टैंकर और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, दो बच्चों समेत तीन की मौत

नीति आयोग की डेल्टा रेंकिंग में राजनांदगांव जिला तीसरे और सुकमा जिला पांचवें स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग सुविधाओं के विस्तार और युवाओं को रोजगार से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण संकेतकों में इन जिलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

पढ़ें- प्रीति चड्ढा दहेज और मर्डर केस में आरोपी पति सिंधु घोष एयरपोर्ट में…

इन जिलों में स्व सहायता समूहों के सदस्यों और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उनके कौशल वृद्धि के लिए प्रशिक्षण दिलाया गया है। साथ ही उन्हें आर्थिक गतिविधियों के लिए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिलाने की पहल की गई है।

पढ़ें- राजधानी से गायब कारोबारी के अपहरण की आशंका, सीसीटीवी फुटेज में कारो…

ईरान ने मार गिराया था यूक्रेन का जहाज