एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, लापता पिता-पुत्र के भी पानी की टंकी से मिले शव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मामला

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, लापता पिता-पुत्र के भी पानी की टंकी से मिले शव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मामला

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर से बड़ी और सनसनीखेज वारदात  सामने आई है। यहां खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है। शुरुआती जांच में दो महिलाओं के शव मिले थे, वहीं पिता और बेटा लापता  बताए गए थे। वहीं जांच के दौरान  पिता और बेटे की लाश पानी की टंकी से बरामद हुई है।

वहीं इस मामले को विधानसभा में उठाया गया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज से शुरु हुए शीतकालीन सत्र में ये मामला उठाया है। धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाया है।

Read More News: होटल में दबिश देकर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, सांसद प्रतिनिधि सहित तीन युवक और तीन युवतियां गिरफ्तार

वहीं सनसनीखेज हत्याकांड के संबंध में लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने दो महिलाओं की लाश बरामद की थी। दोनों मृतक महिलाएं सास और बहू हैं। वहीं परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More News: कर्ज से परेशान था परिवार! पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की हालत नाजुक

वहीं घर से पिता और बेटे के गायब होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस पानी की टंकी खंगाल रही थी, इस दौरान लापता पिता-पुत्र के शव पानी की टंकी से बरामद हुए हैं।  वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। किन कारणों से एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गई। अमलेश्वर पुलिस तमाम सवालों को लेकर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में लूट या फिर पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। मामले की जांच के लिए मौके पर एसपी व पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में मीडिया को बयान देगी। 

Read More News: एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी की कोशिश, दो बच्चों की मौत, महिला की हालत नाजुक