चुनाव ड्यूटी लगते ही पड़े बीमार, इस प्रदेश के 60 हजार कर्मचारियों ने मांगी लीव

चुनाव ड्यूटी लगते ही पड़े बीमार, इस प्रदेश के 60 हजार कर्मचारियों ने मांगी लीव

  •  
  • Publish Date - April 21, 2019 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव डयूटी कर रहे कर्मचारियों में से करीब 60 हजार कर्मचारियों ने डयूटी निरस्त करने के आवेदन दिए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालयों में चुनाव से छुटटी के आवेदनों की संख्या भरमार है। चुनाव से डयूटी निरस्त करने के लिए अधिकांश आवेदनों में बीमारी का हवाला दिया गया है। कुछ आवेदनों में परिवार और बुजुर्गों की जिम्मेदारी की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें-शिवराज ने ‘सारे मोदी चोर हैं’ बयान पर राहुल गांधी को घेरा, भगोड़े क…

आवेदनों की संख्या अधिक होने से ये मामला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंच गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मेडिकल जैसी गंभीर समस्याएं होने पर ही डयूटी निरस्त की जाए। बाकी के आवेदन निरस्त कर दिए जाएं।