जंगल में लगी भीषण आग, वन विभाग के पास नहीं हैं आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम
जंगल में लगी भीषण आग, वन विभाग के पास नहीं हैं आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम
सिंगरौली। जिले में सरई क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लग जाने से करीब 10 हेक्टेयर से ज्यादा का जंगल एरिया जल कर नष्ट हो गया है। भीषण गर्मी होने की वजह से जंगल में आग भड़कती जा रही है। आग की वजह से जंगली जानवरों में भी भगदड़ की स्थित है।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना से छुड़ा कर वापस लाए गए 8 ईंट भट्ठा मजदूर
बता दें कि जंगलो में आग लग जाने के कारण 10 हेक्टेयर से ज्यादा का एरिया प्रभावित हुआ है। बताया जाता है कि आग देखते ही देखते तेज गति से बढने लगी, आग ने भयावह रूप धारण करते हरे भरे पेड़ पौधों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वन विभाग के पास एक यहां आग बुझाने के लिए पर्याप्त साधन मौजूद नहीं हैं। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू करने की कोशिशें की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना शुरू, परिवहन विभाग ने जारी किया यह आ…

Facebook



