रायपुर। राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में सूखी घास में आग लग गई है। आग ने एक बड़े क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मैदान से होती हुई ये आग केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के रूम तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- आम चुनाव में बड़ी हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट शो में शामिल
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 तक ये आग फैली हुई है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में ही केंद्रीय विद्यालय स्थित है जिसके आसपास मौजूद झाड़ियों मे लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया है। मैदान से होती हुई ये आग केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के रूम तक पहुंच गई है। दमकल विभाग आग को बुझान की कोशिशें कर रहा है।
ये भी पढ़ें- कोरबा वासियों को सौगात, जिले की सरकारी नौकरियों में स्थानीय निवासी ही कर पाएंगे आवेदन