एडिशनल कलेक्टर, SDM कार्यालय सील, स्टाफ में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद कलेक्टर ने दिए आदेश
एडिशनल कलेक्टर, SDM कार्यालय सील, स्टाफ में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद कलेक्टर ने दिए आदेश
पेंड्रा । पेंड्रा-गौरेला के दो आईएएस अधिकारियों के स्टाफ में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद इनके कार्यालय सील कर दिए गए हैं । एसडीएम मयंक चतुर्वेदी के ड्राइवर के अलावा एडिशनल कलेक्टर अजीत बसंत के ड्राइवर और गनमैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- बकरी भी खाएंगे, कागज नहीं दिखाएंगे, इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता हो गए ट्रोल, लोगों ने दिया
जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने दोनों आईएएस अधिकारियों के कार्यालयों के कुछ हिस्सों को सील करने के आदेश जारी किए हैं। कंटेनमेंट जोन के संबंध में कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों के कमरों के साथ ही साथ अगल- बगल के कमरों और स्टेनो कक्ष को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। बता दें कि अतिरिक्त कलेक्टर का कार्यालय कलेक्टर ऑफिस परिसर से ही संचालित हो रहा है ।
ये भी पढ़ें- प्रदेश को मिल सकता है तेंदुआ स्टेट का दर्जा, बाघ दिवस पर आंकड़े जारी होने के साथ किया
हालांकि एसडीएम के कार्यालय में तहसील और दूसरी शाखाएं संचालित की जा रहीं हैं। इन परिस्थितयों में इस परिसर में लोगों की आवाजाही बनी रहेगी। जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

Facebook



