500 रुपए लूटने के बाद बदमाशों ने भाई के सामने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

500 रुपए लूटने के बाद बदमाशों ने भाई के सामने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 05:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

जांजगीर-चाम्पा, छत्तीसगढ़। जिले के सक्ती थाना क्षेत्र के डड़ई गांव में बाइक सवार युवक से बदमाशों ने पर्स में रखे 5 सौ रुपये लूट ली। इसके बाद फिर और रकम की मांग की और रुपए नहीं होने पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने भाई के सामने ही युवक को चाकू पर मार दिया। इससे युवक लहूलुहान हो गया और फिर उसकी मौत हो गई।

Read More News: हेल्थ एंड वेलनेस एप्लीकेशन के उपयोग और उन्नयन में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 3 राज्यों में, मिलेगा पुरस्कार

मौके पर डायल 112 की मदद से युवक को सक्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, नगरदा क्षेत्र के सेंदरी गांव का 32 वर्षीय युवक खिलेश्वर जायसवाल, किसी कार्य से खरसिया गया था और रात करीब 11 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था। वह डड़ई गांव के पास पहुंचा था कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। इसके खिलेश्वर जायसवाल ने अपने भाई को फोन करके बुलाया। भाई के आने के बाद एक बाइक से दूसरी बाइक में पेट्रोल डाल रहे थे, तभी बाइक में सवार 3 युवक मौके पर पहुंचे और रुपए की मांग की।

Read More News: कोरोना अभियान में ड्यूटी कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद मिलेगी सं​विदा नियुक्ति, आदेश जारी

पर्स से 5 सौ रुपये लूट लिए। इसके बाद और रकम की मांग की। नहीं होने की बात कहने पर बदमाशों ने चाकू से युवक खिलेश्वर जायसवाल पर हमला कर दिया। चाकू के हमले से युवक लहूलुहान हो गया। युवक के भाई ने डायल 112 को सूचना दी और युवक को सक्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें 2 सक्ती और 1 दुर्ग का रहने वाला है। दुर्ग का रहने वाला आरोपी युवक, अभी अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। पुलिस ने बताया है कि तीनों आरोपी बदमाश प्रवृति के हैं और नशे में वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है।

Read More News: सच है इंसानियत का कोई धर्म नहीं! मुस्लिम युवकों ने किया 60 से अधिक हिंदुओं का अंतिम संस्कार, कोरोना से हुई थी मौत