अब सरकारी अधिकारी मांगे रिश्वत तो कर दीजिए ऑनलाईन शिकायत, सीएम के निर्देश के बाद इस प्रदेश में शुरु हो रहीं कई सेवाएं
अब सरकारी अधिकारी मांगे रिश्वत तो कर दीजिए ऑनलाईन शिकायत, सीएम के निर्देश के बाद इस प्रदेश में शुरु हो रहीं कई सेवाएं
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामान्य प्रशासन विभाग को सभी जिलों के कलेक्ट्रेट में चौबीस घंटे ऑनलाईन शिकायतें दर्ज करने के लिए सेवा आंरभ करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी जिलों में कॉमन हेल्पलाईन नंबर निर्धारित करने को भी कहा है, जिसमें आम लोग किसी भी शासकीय सेवा में हो रही देरी या रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करा सकें। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 15 दिवस के अन्दर कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा है।
ये भी पढ़ें- चलती बस के निकले पहिए, दूर तक घिसट गई बस, फ्यूल टैंक में लगती आग तो…
शासन के विभिन्न विभागों द्वारा आधुनिकीकरण और जनसुविधा बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। बता दें कि भूपेश सरकार द्वारा शासकीय सेवाओं के सरलीकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाईन करने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आम जनता से प्राप्त होने वाली सेवाओं की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया जाना भी आवश्यक है।
ये भी पढ़ें- कनक तिवारी ने नहीं दिया हाईकोर्ट के महाधिवक्ता पद से इस्तीफा, खंडन …
मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग को इस संबंध में संबंधित विभागों से विभिन्न बिन्दुओं पर 10 दिनों के अंदर जानकारी पेश करने को कहा हैं। इसके तहत योजना का नाम, योजना शुरु करने का उद्देश्य और आरंभ वर्ष, दी जा रही सेवायें, ऑनलाईन सेवायें उपलब्ध कराये जाने पर हुआ वर्षवार व्यय, विभिन्न सेवाओं पर लिया जा रहा सेवा शुल्क, कुल वार्षिक प्राप्तियां, सेवा देने वाले का नाम, राज्य के विभिन्न मांगो में गुणवत्ता, इंटरनेट सेवा की उपलब्धता की स्थिति, अवरोध की जानकारी, किसी कारणों से सेवा/ऑनलाईन उपलब्ध नहीं होने के स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था, जनता से फीडबैक लिये जाने की व्यवस्था की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Facebook



