विधानसभा सत्र के पहले बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक, बजट सत्र के अलावा इस विषय पर होगा मंथन

विधानसभा सत्र के पहले बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक, बजट सत्र के अलावा इस विषय पर होगा मंथन

  •  
  • Publish Date - July 16, 2020 / 06:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र को बुलाने के पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- बर्बरता से लाठीचार्ज पर सीएम ने लिया बड़ा एक्शन, तत्काल प्रभाव से हटाए गए कलेक्टर और एसपी

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी से चर्चा करेंगे।  प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सभी दलों के सदस्यों के साथ बैठकर कोई रास्ता निकालेंगे ।

ये भी पढ़ें- गहलोत सरकार रहेगी या जाएगी, सचिन पायलट आज खोलेंगे पत्ते, बीजेपी का …

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारे आधा दर्जन विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है ।