सदन में हंगामा कर कार्यवाही में बाधा डालने वाले विधायकों का रोका जाएगा भत्ता, संसदीय कार्य विभाग की सख्ती

सदन में हंगामा कर कार्यवाही में बाधा डालने वाले विधायकों का रोका जाएगा भत्ता, संसदीय कार्य विभाग की सख्ती

  •  
  • Publish Date - December 14, 2019 / 03:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले संसदीय कार्य विभाग ने विधायकों पर सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी है। सदन में हंगामा कर कार्यवाही में बाधा डालने वाले विधायकों का भत्ता रोकने का फैसला लिया गया है। 

पढ़ें- मानव तस्करी सहित कई मामलों में मोस्ट वांटेड जीतू सोनी पर 1 लाख का इनाम, पुलिस विभाग से आदेश जारी

संसदीय कार्य विभाग ने विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखकर जानकारी दी है। विधानसभा की एक दिन की कार्यवाही में 40 लाख रुपए खर्च होते हैं।

पढ़ें- केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, ‘भारत बचाओ’ रैली म…

ऐसे में सदन में हंगामा कर कार्यवाही में बाधा डालने वाले विधायकों का भत्ता रोककर उनके खिलाफ एक प्रकार की कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक चलना है। 

पढ़ें- कानपुर दौरे पर पीएम मोदी, स्पेशल स्टीमर में सवार होकर करेंगे गंगा की सैर

छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होगा CAB