अमित जोगी का आरोप, हमको चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं राज्य सरकार के मंत्री

अमित जोगी का आरोप, हमको चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं राज्य सरकार के मंत्री

  •  
  • Publish Date - October 16, 2020 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

पेंड्रा। JCCJ नेता अमित जोगी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के मंत्री हमको लड़ने से रोकना चाहते हैं। कोई भी मुकाबला अकेला नहीं होता है। लड़ने से रोकने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मंत्री रविंद्र चौबे और मो. अकबर ने राज्यपाल से की मुलाकात, अमृत खलख…

बता दें कि जेसीसीजे के अध्यक्ष और मरवाही से प्रत्याशी अमित जोगी और ऋचा जोगी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, नामांकन भरने से पहले अमित जोगी और ऋचा जोगी ने अजीत जोगी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ रेणू जोगी भी उपस्थित रहीं, उन्होंने भी अजीज जोगी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट, मध्यप्रदेश में शराब, अपहरण, अपराध, सारे माफिया सक्रिय..

नामांकन के दौरान भारी संख्या में जोगी समर्थक निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे, जहां पुलिस ने गेट के सामने ही इन्हें रोक दिया। बता दें कि आज नामांकन का आखिरी दिन है। मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा। 10 को परिणामों की घोषणा की जाएगी।