रायपुर के सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव, आज गायक लखबीर सिंह लक्खा की प्रस्तुति, भोज में आप सभी आमंत्रित
रायपुर के सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव, आज गायक लखबीर सिंह लक्खा की प्रस्तुति, भोज में आप सभी आमंत्रित
रायपुर। सालासर बालाजी मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सुबह से विशेष पूजा-अर्चना होगी। 1
ये भी पढ़ें- धर्म : इस स्थान पर आए बिना अधूरी रहती है जगन्नाथपुरी की यात्रा ! हर वर्ष लगता…
6 फरवरी को सुबह 10 बजे दुग्धाभिषेक होगा। इसके बाद 11 बजे सवामणी का भोग लगाया जाएगा। दोपहर ढाई बजे महाभंडारा का आयोजन किया गया है। जबकि शाम 7 बजे भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की प्रस्तुति होगी। रात साढ़े 9 बजे भोज रखा गया है।
ये भी पढ़ें- मां सरस्वती का वरदान है ‘बसंत’
दूसरे वार्षिकोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में आप सभी सपरिवार आमंत्रित हैं। आपको बता दें कि रायपुर के अग्रसेन धाम के पास मध्यभारत का इकलौता सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर स्थापित है। यहां मनोकामना पूर्ति के लिए सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। बालाजी धाम में मुंडन संस्कार की व्यवस्था भी है । यहां मन्नत का धागा बांधने दूर-दूर से लोग आते हैं।

Facebook



