ड्यूटी जा रहे डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद, स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करेगा IMA

ड्यूटी जा रहे डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद, स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करेगा IMA

  •  
  • Publish Date - April 17, 2020 / 09:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर: कोरोना जैसी गंभीर महामारी के दौरान भी अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी करने वाले डॉक्टरो और मेडिकल स्टॉफ से बदसलू के कई मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां लॉक डाउन के नियमों का हवाला देकर डॉक्टर को रोका ​गया और आवश्यक दस्तावेज दिखाने के बाद भी उनके साथ बदसलूकी की गई है। मामले को लेकर आईएमए ने रायपुर एसएसपी आरिफ शेख के पास शिकायत दर्ज कराई है साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के पास भी शिकायत करने की बात कही है।

Read More: अखड़ार के धार्मिक आयोजन में शामिल शख्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जांच का आदेश, 2000 लोग हुए थे शामिल

मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान एक डॉक्टर अपने घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने डॉक्टर को शंकर नगर चौक के पास रोक लिया और उनसे पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान डॉक्टर ने बताया कि मेरी ड्यूटी आईसीयू में लगी है, साथ ही उन्होंने आवश्यक दस्तावेज भी दिखाए। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर जाने का निर्देश दिया और उनके साथ बदसलूकी की है।

Read Miore: शिक्षामंत्री ने दी निजी स्कूलों को सख्त चेतावनी, 3 माह की फीस नहीं मांगेगा कोई स्कूल, समय पर दें स्टाफ को सैलरी

बता दें कि राजधानी रायपुर में ऐसा पहला मामला नहीं है जब किसी मेडिकल स्टॉफ के साथ बदसलूकी की गई है। इससे पहले भी लॉक डाउन के नियमों का हवाला देकर पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की थी। बता दें कि पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि डॉक्टरों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके निर्देशों को ताक में रखकर पुलिसकर्मी मनमानी कर रहे हैं।

Read More: कोरोना वायरस, गुजरात में 92 तो राजस्थान में 38 नए केस की पुष्टि