46 लाख रूपए के साथ आरोपी गिरफ्तार, चुनाव में होना था पैसे का उपयोग

46 लाख रूपए के साथ आरोपी गिरफ्तार, चुनाव में होना था पैसे का उपयोग

46 लाख रूपए के साथ आरोपी गिरफ्तार, चुनाव में होना था पैसे का उपयोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: March 30, 2019 7:35 am IST

नरसिंहपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नरसिंहपुर के बस और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने गाडरवारा स्टेशन में अमरकंटक एक्सप्रेस में युवक को 46 लाख नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गौतम कुमार कुशवाहा कैश को जबलपुर से भोपाल ले जा रहा था।

ये भी पढ़ें:डॉ. पुनीत ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका, 50 करोड़ रूपए की गड़बड़ी का आरोप

वहीं बताया जा रहा है कि, इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव के लिए होना था। फिलहाल पुलिस ने कैश जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया है। और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आचार संहिता के चलते पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही एक और आरोपी को पुलिस ने नरसिंहपुर से एक देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर त्रिनावैली एक्सप्रेस में एक शख्स अपने बैग में हथियार लेकर सफर कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।

 ⁠

 


लेखक के बारे में