असंतुष्टों को मनाने किया जा रहा विधानसभा परिषद का गठन, बीेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- जनता के सिर आएगा सदस्यों के वेतन का बोझ
असंतुष्टों को मनाने किया जा रहा विधानसभा परिषद का गठन, बीेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- जनता के सिर आएगा सदस्यों के वेतन का बोझ
जबलपुर। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार अपने एक और चुनावी वचन को पूरा करने जा रही है। सरकार ने विधान सभा परिषद के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। विधान परिषद का खाका तैयार किया जा रहा है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष राकेश सिंह का बयान सामने आया है। राकेश सिंह ने कहा कि सरकार ने विधान परिषद के नाम पर शिगूफा छोड़ा है । कमलनाथ सरकार अपने असंतुष्टों को मनाने की कवायद कर रही है, इसका परिणाम ही है कि वह विधान परिषद का गठन करना चाहती है।
ये भी पढ़ें- EPFO ने अंशधारकों को दी चेतावनी, भूलकर भी की ये गलती तो पीएफ खाते स…
राकेश सिंह ने कहा कि इस सरकार के पास वेतन बांटने के तक के लाले पड़े हैं, ऐसे में विधान परिषद का बजट कहां से लाएंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने इस मुद्दे को जनता से जोड़ते हुए कहा कि इसका जनता पर सीधा असर पड़ेगाष। विधान परिषद के गठन का बोझ भी जनता को ही उठाना पड़ेगा। राकेश सिंह ने विधान परिषद के गठन को लेकर कहा कि इस मामले में विपक्ष को विश्वास में लेने की ज़रूरत थी।
ये भी पढ़ें- ऐसे नेता जो कभी सायकिल पर बेचीं थी सब्जियां, पीएम मोदी से भी हैं स..
CM कमलनाथ के प्रस्तावित दुबई दौरे पर भी राकेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दुबई जाने पर क्या हासिल होगा पता नहीं। वहीं राकेश सिंह मैग्निफिसेन्ट MP को खोदा पहाड़ निकली चुहिया कहा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BH9wh_ksbJQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



