वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर छुट्टी के दिन भी खुले रहे बैंक, सामान्य दिन की तरह हुआ काम, कर्मचारियों ने निपटाए आवश्यक कार्य

वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर छुट्टी के दिन भी खुले रहे बैंक, सामान्य दिन की तरह हुआ काम, कर्मचारियों ने निपटाए आवश्यक कार्य

वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर छुट्टी के दिन भी खुले रहे बैंक, सामान्य दिन की तरह हुआ काम, कर्मचारियों ने निपटाए आवश्यक कार्य
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 31, 2019 11:24 am IST

इंदौर । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) निर्देश के बाद सरकारी लेनदेन करने वाली सभी बैंक शाखाएं रविवार यानि 31 मार्च को खुली रही । केंद्रीय बैंक ने इस बारे में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी किया था। चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा था, इसलिए सरकारी लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया था। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने आवश्यक कार्य निपटाए।

ये भी पढ़ें- अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी,…

रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड एकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाये। इंदौर में भी आरबीआई के इस निर्देश का पालन करते हुए बैंक चालू रहे और रोजमर्रा की तरह ही बैंक में लेनदेन हुआ ।

 ⁠


लेखक के बारे में