पंचायत बुलाकर प्रेमी जोड़ से मारपीट, उपसरपंच ने दिया था आदेश, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंचायत बुलाकर प्रेमी जोड़ से मारपीट, उपसरपंच ने दिया था आदेश, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंचायत बुलाकर प्रेमी जोड़ से मारपीट, उपसरपंच ने दिया था आदेश, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: April 27, 2020 5:34 pm IST

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र इलाकें के ग्राम सरगा गांव में पंचायत लगाकर प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के एक लड़के और लड़की के बीच लंबे समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था। इसी बीच तीन दिन पहले प्रेमिका युवक के घर पर आ गई और वहीं रहने लगी। इस बात की जानकारी मिलने पर सरगा पंचायत के सरपंच ने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बैठक बुलाई। पंचायत में दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए इसी बीच कुछ देर के बाद दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया और लड़की के परिजन लड़के के परिजनों साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

Read More: लॉक डाउन के बीच स्टेट GST की बड़ी कार्रवाई, 118.47 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा

इस दौरान उपसरपंच ने भी लड़के पक्ष को दोषी मानते हुए पंचायत को मारने की इजाजत दी और दोनों ओर से हुई मारपीट के बीच प्रेमी जोड़ें जख्मी हो गए और उन्हें सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले में सीतापुर पुलिस ने उपसरपंच, चौकीदार सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

 ⁠

Read More: लॉक डाउन के बीच राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखें सूची

गौरतलब है कि पंचायत की बैठक में उपसरपंच शिव अग्रवाल, चौकीदार अमर दास सहित अन्य लोग शामिल हुए थे और इस दौरान पंचायत ने प्रेमी के लिए फरमान जारी किया था कि वह लड़की को अपने घर पर रखें। तभी आकाश के पिता गुस्से में आकर लड़की के पिता के साथ मारपीट करने लगा। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे चौकीदार अमर दास ने भी प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट शुरू कर दी और उपसरपंच ने लड़के पक्ष को कहा कि तुम गलती किए हो और गाली-गलौज कर रहे हो। उपसरपंच ने पंचायत को प्रेमी के परिजनों को मारने की इजाजत दे दी। वहीं, मारपीट में प्रेमी जोड़ें गम्भीर रूप से घायल हो गए।

Read Mroe: लॉक डाउन में बर्तन, कपड़ा, ज्वेलरी, मोटर रिपेयरिंग सहित इन दुकानों को मिली छूट, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"