लॉकडाउन में बेगम से की दहेज की मांग, पूरी नहीं हुई डिमांड तो मोबाइल पर कह दिया तीन बार तलाक
लॉकडाउन में बेगम से की दहेज की मांग, पूरी नहीं हुई डिमांड तो मोबाइल पर कह दिया तीन बार तलाक
बलरामपुर। पूरे देश में एक तरफ लॉकडाउन चल रहा है, लोगों घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, वहीं बलरामपुर जिले के शंकरगढ में एक ट्रिपल तलाक का मामला दर्ज किया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर संकटग्रस्त श्रमिकों को 68 लाख की त…
शंकरगढ निवासी अंजीरा बानो की शादी रायगढ जिले के लैलूंगा में हुई थी, शिकायत के मुताबिक शादी के बाद से लगातार उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। लंबे समय से महिला से दहेज की मांग की जा रही है। बीते दिनों आरेापी पति ने उससे मारपीट कर उसे मायके भेज दिया था और लगातार उसे फोन में धमकी दे रहा था।
ये भी पढ़ें – लॉकडाउन के दौरान क्या हैं आपके अधिकार, जानिए
आरोपी ने कुछ दिन पहले फोन पर ही अपनी पत्नि को तीन बार एक साथ कहकर तलाक दे दिया । पति को समझाने-बुझाने में नाकाम रही पत्नि ने शंकरगढ थाने में दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है। तीन तलाक देने के बाद आरोपी अपने निवास से फरार हो गया है।

Facebook



