बाबरी आंदोलन में शामिल रहे कैबिनेट मंत्री का बड़ा खुलासा, कहा- कारसेवकों में शामिल थे कई मुस्लिम | Big statement of cabinet minister who was involved in Babri movement Said- Many Muslims were involved in the kar sevaks

बाबरी आंदोलन में शामिल रहे कैबिनेट मंत्री का बड़ा खुलासा, कहा- कारसेवकों में शामिल थे कई मुस्लिम

बाबरी आंदोलन में शामिल रहे कैबिनेट मंत्री का बड़ा खुलासा, कहा- कारसेवकों में शामिल थे कई मुस्लिम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : July 5, 2021/9:48 am IST

ग्वालियर। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। संघ प्रमुख के बयान के बाद जयभान सिंह पवैया का बयान सामने आया है। पवैया ने कहा कि सभी भारतीय रामकृष्ण की रक्त परंपरा के हैं। भारत की सांस्कृतिक एकता ही राष्ट्र की असली पहचान है। राम मंदिर आंदोलन की कई कविताएं मुस्लिम कवियों ने लिखी हैं।

ये भी पढ़ें- एलोपैथी पर रामदेव का बयान: योग गुरु की याचिका पर 12 जुलाई को सुनवाई…

जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मोहन भागवत का बयान- देश में सभी को एक साथ जोड़ने वाला है। इसके अलग अर्थ ना निकाले जाएं। तमाम मुस्लिम चेहरे कारसेवकों में शामिल थे।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर…

मंदिर आंदोलन का पवैया ने खुलासा किया है। इस अभियान में कई मुस्लिम चेहरों के शामिल होनेकी बात पवैया ने कही है ।सभी मुस्लिमों को कारसेवकों की सोच की तरह बनना चाहिए।