कल होगी भाजपा कोर कमेटी की बैठक, 27 दिसंबर को बुलाई गई विधायक दल की बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

कल होगी भाजपा कोर कमेटी की बैठक, 27 दिसंबर को बुलाई गई विधायक दल की बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

  •  
  • Publish Date - December 25, 2020 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

भोपालः मध्यप्रदेश भाजपा ने शनिवार को कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में नगरीय निकाय चुनाव और प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हो सकती है। कोर कमेटी की बैठक में सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव शामिल होंगे।

Read More: अब 31 जनवरी तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

वहीं, पार्टी ने 27 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के नामों पर विचार किया जाएगा, साथ ही शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति भी बनाई जएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे और विश्वेश्वर टूडू शामिल होंगे।

Read More: जिनके जीजाजी किसानों की जमीन हड़प कर बैठे हैं, वो राहुल गांधी अपनी राजनीति चमकाने के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैंः स्मृति ईरानी

दूसरी ओर जिलाध्यक्षों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से शुरू हो रहा है। इस शिविर में सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सीहोर के निजी होटल में आयोजित की गई है।

Read More: राजधानी में किराए के मकान में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, UP पुलिस ने दबिश देकर दो युवतियों सहित तीन लोगों को दबोचा