सियासी सरगर्मी के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, जयभान सिंह पवैया से मुलाकात करने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा | BJP engaged in damage control amidst political stir

सियासी सरगर्मी के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, जयभान सिंह पवैया से मुलाकात करने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

सियासी सरगर्मी के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, जयभान सिंह पवैया से मुलाकात करने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 7, 2020/5:23 pm IST

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में शिवराज ​कैबिनेट की विस्तार और उपचुनाव को लेकर सियासी पारा जोरों पर है। वहीं, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला की कांग्रेस में वापसी के बाद सियासत में सरगर्मी और बढ़ गई है। हालात को देखते हुए भाजपा अब डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से मुलाकात करने उनके बंगले में पहुंचे थे।

Read More: क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर दो युवकों ने होटल संचालिका को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार बालेंदु शुक्ला के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने के बाद बीजेपी नेता लगातार डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं। हालात को देखते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार भाजपा नेताओं से मुलाकात कर उन्हें मनाने में लगे हुए हैं। बीते दिनों उन्होंने अनूप मिश्रा, नारायण सिंह कुशवाह और माया सिंह से भी मुलाकात की थी।

Read More: सोनू सूद की पहल को शिवसेना ने सियासत से जोड़ा, कहा- अचानक एक नया ‘महात्मा’ सूद आया है, अब गृह मंत्री अनील देशमुख ने कही ये बात

गौरतलब है कि शुक्रवार 5 जून को पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने भाजपा छोड़कर एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। शुक्ला भाजपा में अपनी अनदेखी से नाराज थे। इसलिए उन्होंने घर वापसी का फैसला किया। बता दें कि इससे पहले पूर्व पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में 1 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में राजधानी से मिले सबसे ज्यादा मरीज