छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की तैयारी में भाजपा, 13-14 मार्च को पदाधिकारियों और कार्यसमिति की बैठक

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की तैयारी में भाजपा, 13-14 मार्च को पदाधिकारियों और कार्यसमिति की बैठक

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर: प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रेप, चोरी, लूट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं रोजाना सामने आ रही है। बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा आंदोलन करने की तैयारी में है। आंदोलन के मद्देनजर भाजपा ने 13 और 14 मार्च को अपने पदाधिकारियों और कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में होगी।

Read More: चलती ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात जब्त

मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च को बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों और 14 मार्च को कार्यसमिति के सदस्यों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी के आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा की तैयार की जाएगी। साथ ही शराबबंदी और महिलाओं, युवतियों पर बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में होगी।

Read More: अवैध कॉलोनियों पर सख्ती, 106 कॉलोनाइजर्स के खिलाफ FIR, 593 अवैध कॉलोनी किए गए चिन्हित