भाजपा शहर अध्यक्ष के बाड़े में चल रहा था साढ़े 14 लाख का जुआ, छापा मारकर पुलिस ने 18 जुआरियों को दबोचा
भाजपा शहर अध्यक्ष के बाड़े में चल रहा था साढ़े 14 लाख का जुआ, छापा मारकर पुलिस ने 18 जुआरियों को दबोचा
रायपुर/तिल्दा: राजधानी पुलिस ने भाजपा शहर अध्यक्ष के बाड़े में छापा मारकर जुए के बड़े फड़ का खुलासा किया है। तिल्दा पुलिस ने साढ़े 14 लाख नगदी के साथ 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
Read More News: TI की कार से टकराकर घायल हुआ मासूम, डायल 112 को कॉल कर पहुंचाया अस्पताल, किया हर संभव मदद का वादा
जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले कई दिनों से भाजपा शहर अध्यक्ष के बाड़े जुए खेलने की सुचना मिली थी। जिसके बाद प्रशिक्षु DSP पारुल अग्रवाल के नेतृत्व में छापा मार कार्रवाई की। घेराबंदी कर पुलिस ने जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं जुआरियों के पास से पुलिस ने नगदी 14 लाख 40 हजार रुपए जब्त किये।
Read More News: शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, शादी समारोह में केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल, मणिपुर सरकार ने जारी किया निर्देश
इधर भाजपा शहर अध्यक्ष के बाड़े में जुआ का खुलासा होने से बीजेपी नेताओं में खलबली मच गई है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Read More News: अकेलापन दूर करने लिया डॉगी का सहारा, हुआ ऐसा लगाव कि केक काटकर मनाया बर्थडे, लोगों दी दावत

Facebook



