दिग्गी के भड़काऊ बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- दिल में और दिमाग में है अशांति

दिग्गी के भड़काऊ बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- दिल में और दिमाग में है अशांति

  •  
  • Publish Date - August 12, 2019 / 05:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपाल। ईद के मौके पर मुस्लिमों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। दिग्गी ने मुसलमानों से कहा कि  जम्मू-कश्मीर में आज संकट है, दुआ मांगते हैं कि वहां भाईचारा बना रहे। कश्मीर का सच छिपाया जा रहा है। यूट्यूब पर चले जाइए पता चल जाएगा वहां क्या हो रहा है।

ये भी पढ़ें- बकरीद पर एहतियात बरतें मुसलमान, पशुओं की सार्वजनिक कुर्बानी ना दें,…

बीजेपी ने दिग्विजयसिंह के इस बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश का बयान सामने आया है। दिग्विजयसिंह का नाम लिए बगैर रजनीश  ने कहा कि कुछ लोगों के दिल में और दिमाग में अशांति भरी पड़ी है । ये कौन सी आशंकाओं में देश को ले जाना चाहते हैं । आप भी खुश रहिए, देश को भी खुश रहने दीजिए। पेशेवरी निराशावादी रवैया छोड़ दीजिए । अब जनता इसे पसंद नहीं करती है।

ये भी पढ़ें- पापा ने जगुआर नहीं दिलाया तो बेटे ने बीएमडबल्यू कार को नदी में बहाय…

बता दें कि शनिवार को भी सिहोर में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अगर कश्‍मीर समस्‍या का जल्‍द हल ना निकाला गया तो कश्‍मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा। उन्‍होंने इस संबंध में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अपील की।

ये भी पढ़ें- ‘ये है वास्तविक भारत की तस्वीर’, जम्मू- कश्मीर में हाथ मिलाती ये तस…

सीहोर के दौरे पर आए दिग्विजय ने अनुच्छेद 370 के बारे में पत्रकारों से चर्चा की थी। उन्‍होंने कहा, ‘मैंने आप लोगों से कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 हटी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। देखिए, आज कश्मीर जल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं। कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है।’

ये भी पढ़ें- Article 370: IAS टॉपर ने की आलोचना, कहा- ये जम्मू-कश्मीर की राजनीति…

बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने संसद में भी अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का विरोध किया था। इसके अलावा, दिग्विजय सिंह ने ने सोनिया गांधी के कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के फैसले को सही बताया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bWmYS23v4LQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>