साली की शादी में शामिल हुआ जीजा निकला कोरोना पॉजिटिव, ससुराल की जगह क्वारंटाइन सेंटर पहुंची दुल्हन, व्यवहार रजिस्टर से खोजा गया फरार रिश्तेदारों को | Brother-in-law joins sister-in-law's wedding turned out to be Corona positive The bride reached the Quarantine Center in place of her in-laws Relative relatives searched from behavior register

साली की शादी में शामिल हुआ जीजा निकला कोरोना पॉजिटिव, ससुराल की जगह क्वारंटाइन सेंटर पहुंची दुल्हन, व्यवहार रजिस्टर से खोजा गया फरार रिश्तेदारों को

साली की शादी में शामिल हुआ जीजा निकला कोरोना पॉजिटिव, ससुराल की जगह क्वारंटाइन सेंटर पहुंची दुल्हन, व्यवहार रजिस्टर से खोजा गया फरार रिश्तेदारों को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : May 27, 2020/3:59 am IST

छिंदवाड़ा । मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के न्यूटन से बारात शहर के रामबाग आई थी, दोपहर 2:00 बजे गाजे-बाजे के साथ बारात लगी, परिणय बेला अंतिम दौर में ही थी कि करीब 4:00 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी विवाह स्थल पर पहुंच गए। सरकारी अधिकारियों ने जैसे ही दुल्हन के जीजा को कोरोना पॉजिटिव बताया तो लोगों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें-देश में कोरोना संक्रमित 1 लाख 50 हजार 793, स्वस्थ हुए 64 हजार 277

विवाह मंडप में अफरा तफरी मच गई । प्रशासन ने दूल्हा और दुल्हन पक्षों के लोगों को क्वॉरंटाइन किया । दिल्ली से शादी में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचा सीआईएसएफ का जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। शादी वाले दिन मंगलवार को दुल्हन के जीजा कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आते ही प्रशासन हरकत में आ गया । जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शादी वाले घर रामबाग पहुंचे तो लोग सकते में आ गए ।

ये भी पढ़ें-अब 7 दिन क्ववारंटाइन रहने के बाद घर जा सकेंगे विदेश से लौटे लोग, गृ…

पुलिस और प्रशासन को देख अधिकांश लोग अपने वाहन छोड़कर यहां से भाग निकले । अधिकारियों ने व्यवहार रजिस्टर देख संपर्क सूची बनाई, जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 105 घराती और बाराती पक्ष के लोगों को क्वॉरंटाइन लिए भेजा है । जिसमें शादी कराने आए पंडित,भोजन पकाने वाले मजदूर भी शामिल हैं। वहीं प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति की पत्नी, सास समेत दो बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया है ।