आतंक के खिलाफ कैंडिल मार्च,आतंकियों पर हो सख्त कार्रवाई

आतंक के खिलाफ कैंडिल मार्च,आतंकियों पर हो सख्त कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - February 16, 2019 / 04:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बलरामपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखे नम हैं। देशवासियों में पाकिस्तान की सरपरस्ती में पल आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है। आंतकियों की कायराना करतूत का मुंहतोड़ जबाब देने की मांग उठ रही है। वहीं देश भर में शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रध्दांजलि दी जा रही है। बलरामपुर जिले में भी पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

ये भी पढ़ें- पाक आतंकियों के खिलाफ कूटनीतिक प्रयास तेज, भारत-अमेरिका मिलकर करेंगे आतंकी

शहीदों की याद में आयोजित कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं और आम लोगों ने शिरकत की । शहर के काका लरंगसाय चौक में पहुंच शोकसभा आयोजित की गई। सभा स्थल पर आतंकियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई । बता दें कि जिले के सभी ब्लाकों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और जगह जगह आतंकियों के पुतले फूंके गए। पुलवामा हमले के गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।