खबर का असर: कोरोना वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली के मामले में मेकाहार की नर्स दीपादास और उनके पति के खिलाफ दर्ज होगा मामला

खबर का असर: कोरोना वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली के मामले में मेकाहार की नर्स दीपादास और उनके पति के खिलाफ दर्ज होगा मामला

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुर: कोरोना वैक्सीन के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली करने के मामले में रायपुर एएसपी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। मामले में मेकाहारा की नर्स दीपादास और उनके पति के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर आरोपियों ने मरीजों से 11 हजार रुपए वसूले थे। इस खबर को हमारे चैनल IBC24 ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। खबर प्रसारित होने के बाद मामले में पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Read More: निजी अस्पतालों को सरकार का निर्देश, कहा- कोरोना मरीजों से अधिक पैसे लेने की शिकायत मिलने पर निरस्त हो सकती है इलाज की अनुमति

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने मेकाहारा की स्टाफ नर्स के पति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गैंग के लोग कोरोना मरीजों को टिका लगाने की बात कहकर झांसे में लेते ​थे और 10 से 11 हजार रुपए वसूल लेते थे। जानकारी यह भी है कि गैंग के लोगों को मेकाहारा अस्पताल से मरीजों की लिस्ट मिलती थी, जिसके बाद वे फोन पर उन्हें अपनी जाल में फंसाते थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Read More: लॉकडाउन के दौरान भी खुली रहेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश