छत्तीसगढ़ में E- लोक अदालत के जरिए निपटाए जा रहे मामले, सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई | Cases being dealt with through E-Lok Adalat in Chhattisgarh Hearing is being done through video conferencing from 11 am

छत्तीसगढ़ में E- लोक अदालत के जरिए निपटाए जा रहे मामले, सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई

छत्तीसगढ़ में E- लोक अदालत के जरिए निपटाए जा रहे मामले, सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 11, 2020/6:18 am IST

रायपुर। कोविड-19 के संकट काल में पक्षकारों को राहत देने आज विशेष E- लोक अदालत का आयोजन किया गया है। आज विशेष लोक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 हजार से अधिक समझौता योग्य मामलों का निराकरण किया जा रहा है, E- लोक अदालत के जरिए पक्षकारों को राहत प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें- जिले में 89 नए कोरोना मरीज मिले, बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत

रायपुर जिला न्यायालय व दुर्ग में सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई हो रही है । सुबह 11 बजे से शुरु होकर ये कार्रवाई शाम 5 बजे तक चलेगी ।

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर विकास दुबे के महाकाल मंदिर आने से हमारी भावनाएं आहत हुई, प…

विशेष E- लोक अदालत में बैंक फाइनेंस, चेक बाउंस जैसे समझौते योग्य मामलों में सुनवाई हो रही है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में आज कुल 166 …

बता दें कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां विशेष E-लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस विशेष लोक अदालत में समझौते योग्य मामलों के पक्षकारों से पहले ही सहमति पत्र प्राप्त कर लिया गया था।
पक्षकार एक कोर्ट के लिंक में जाकर सीधे कोर्ट से जुड़ें हैं। मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जा रही है।

 
Flowers