आचार संहिता खत्म होते ही IFS कौशलेंद्र सिंह की वन विभाग में वापसी

आचार संहिता खत्म होते ही IFS कौशलेंद्र सिंह की वन विभाग में वापसी

  •  
  • Publish Date - May 28, 2019 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के साथ ही प्रदेश सरकार में प्रशासनिक फेरबदल का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 1985 बैच के आईएफएस अधिकारी कौशलेंद्र सिंह की सेवाएं सरकार ने लौटा दी है। बता दें कि कुछ म​हीने पहले सरकार ने उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में अटैच कर दिया था।

Read More: दोनों ने खाई थी सात जन्मों की कसमें, परिवार ने लगाया पहरा तो प्रेमी-प्रेमिका झूल गए फांसी पर

बताया जा रहा है कि कौशलेंद्र आगामी कुछ दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले हैंं और उन्होंने खुद ही मूल विभाग में वापस किए जाने की सरकार से अर्जी लगाई थी। इसके बाद सरकार ने उन्हें मूल विभाग वापस कर दी है।

गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने आईएफएस कौशलेंद्र को नान घोटाला मामले में जांच के दायरे में लेते हुए बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था। मामले में कौशलेंद्र सिंह का बयान भी दर्ज किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।