मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में आज नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज, 2 संक्रमितों की मौत

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में आज नहीं मिले एक भी कोरोना मरीज, 2 संक्रमितों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 276 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 220 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3790 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: कृषि मंत्री कमल पटेल ने अवैध उत्खनन के खिलाफ खोला मोर्चा, नरसिंहपुर कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

आज 276 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 10 हजार 210 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 3 हजार 415 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3005 हो गई है।

Read More: हर रोज एक पेड़ लगाएंगे सीएम शिवराज, मां नर्मदा की आरती कर लिया संकल्प

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 69
राजनांदगांव- 15
बालोद- 03
बेमेतरा- 00
कवर्धा- 00
रायपुर- 63
धमतरी- 03
बलौदाबाजार- 06
महासमुंद- 17
गरियाबंद- 11
बिलासपुर- 15
रायगढ़- 17
कोरबा- 05
जांजगीर- 03
मुंगेली- 02
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 01
सरगुजा- 07
कोरिया- 12
सूरजपुर- 04
बलरामपुर- 01
जशपुर- 13
बस्तर- 04
कोंडागांव- 00
दंतेवाड़ा- 02
सुकमा- 00
कांकेर- 03
नारायणपुर- 00
बीजापुर- 00