सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को फिर दिलाया भरोसा, हर हाल में खरीदेंगे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को फिर दिलाया भरोसा, हर हाल में खरीदेंगे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

  •  
  • Publish Date - December 10, 2019 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार हर हाल में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल के मान से धान की खरीदी करेगी, इसके लिए चाहे धान खरीदी का समय बढ़ना पड़े या धान खरीदी किश्तों की संख्या। मान लीजिए तीन फेरी में या पांच फेरी में जमा करना है, तो यदि आवश्यकता पड़ती है तो इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। समितियां अपने यहां कांटा बाट, हमालों की संख्या आदि क्षमता के अनुसार धान खरीदी सुनिश्चित करेंगी।

ये भी पढ़ें- घर पर खून से लथपथ मिली-पिता पुत्र की लाश, गांव में सनसनी

मुख्यमंत्री मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में बालोद और बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रवाना होने के पहले मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने किसानों से धान खरीदी के संबंध फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह वे लोग फैला रहे हैं, जो धान खरीदी में दलाली करते रहे हैं और दूसरे प्रदेशों का धान छत्तीसगढ़ में खपा रहे थे। धान की तौलाई और ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी करते थे।

ये भी पढ़ें- नकली मार्कशीट बनाने का भंडाफोड़, कई कॉलेज के साथ पैरामेडिकल की फर्ज…

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने धान खरीदी की सुचारू और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी किसानों को नाहक परेशान करेंगे, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। किसानों का हित सर्वोपरि है । किसानों का राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है। मैं आश्वस्त करता हूं कि किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6dOt2tIWDYQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>