CM भूपेश बघेल ने कहा- मुश्किल समय में अफवाहों और अफवाह मास्टरों से बचें, राज्य सरकार कर रही सभी वैक्सीन का प्रयोग

CM भूपेश बघेल ने कहा- मुश्किल समय में अफवाहों और अफवाह मास्टरों से बचें, राज्य सरकार कर रही सभी वैक्सीन का प्रयोग

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्विटर यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए अफवाह मास्टरों से बचने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:चौथे चरण के मतदान के बीच हिंसा, सुरक्षाबलों की फायर…

सोशल मीडिया यूजर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर लिखा कि Sir covaxin allow krwayiye। सीएम बघेल ने रिप्लाई करते हुए जवाब दिया। सीएम ने लिखा- केंद्र की सभी वैक्सीन का प्रयोग राज्य सरकार कर रही है। मुश्किल समय में अफवाहों औऱ अफवाह मास्टरों से बचें।

ये भी पढ़ें:बंगाल में चौथे चरण का रण, दोपहर 12 बजे तक 33.98% मत…

वैक्सीन को लेकर ट्वीटर वार

प्रदेश में बीते दिनों से वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। कोवैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया में एक के बाद एक ट्वीट हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश ने आज ​एक और यूर्जर के सवाल का जवाब देकर यह संकेत दिए हैं कि सरकार दोनों टीके का इस्तेमाल कर रही है।

ये भी पढ़ें:जवान रामेश्वर मन्हास से पूछताछ जारी, CRPF हेडक्वार्..