Watch Live: सीएम भूपेश का सवाल- मोदी को पुनीत गुप्ता की जानकारी दी गई है या नहीं…

Watch Live: सीएम भूपेश का सवाल- मोदी को पुनीत गुप्ता की जानकारी दी गई है या नहीं...

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी सरगर्मी के बीच सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को मीडिया से रूबरू होकर भाजपा और नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेन ने कहा कि पीएम मोदी से मैने कुछ सवाल पूछे थे, लेकिन उन्होंने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी के झूठ को माइक भी बर्दाश्त नहीं कर पाए। मोदी के भाषण को सुनने के बाद एक ही राय बनती है झूठा मोदी।

इस दौरान उन्होंने पुनीत गुप्ता के कारनामों को लेकर कहा कि पीएम मोदी को उनके मामलों की जानकारी दी गई है कि नहीं। वहीं, झीरम घाटी मामले को लेकर कहा कि हम इस मामले की एसआईटी जांच करवाना चाहते हैं, लेकिन आपकी सरकार ने सहयोग नहीं किया।