IPS Promotion and Posting List Out || Image- IBC24 News File
IPS Promotion and Posting List Out: नई दिल्ली: नया साल लगने में अभी 10 दिन बाकी है। हालांकि साल बदलने से पहले ही करीब 20 आईपीएस अफसरों का रैंक बदल गया है। सभी अफसरों को पदोन्नति दे दी गई है। इस संबंध में गृह मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक सूची भी जारी कर दी गई है।
IPS Promotion and Posting List Out: जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात चार अधिकारियों सहित बीस आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी रैंक में पदोन्नत किया है। सभी पहले एसपी रैंक पर कार्यरत थे वही अब वे उप पुलिस महानिरीक्षक बनाये गये है। देखें पूरी सूची
Twenty #IPS officers, including four on central deputation, have been promoted to DIG rank by the MHA. pic.twitter.com/h7wD2Wb8SE
— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) December 19, 2025