सीएम भूपेश बघेल बोले- “नवा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ रचना है सच भारत”

सीएम भूपेश बघेल बोले- "नवा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ रचना है सच भारत"

  •  
  • Publish Date - March 10, 2019 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव की तरीखों के ऐलान होने के बाद से पूरे देश के सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। तारीखों के होते ही नेता अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक्टिव हो गए हैं और उनके लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कमेंट्स आने लगे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ​भी ट्वीट किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है ”एक आखिरी सीढ़ी है जिसको पार करना है, एक बार फिर जीत पर अधिकार करना है। नहीं मालूम कितना गहरा है यह दरिया, हमें इस बार यही दरिया पार करना है। जुमलेबाजों को दिल्ली से उखाड़ फेंकना है, नवा छग संग ‘सच भारत’ साथ-साथ रचना है।

Read More: मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होगा मतदान, देखिए आप को कब करना है वोटिंग

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम को आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न होगा। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मतदान होगा। 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा।