एक्शन मोड में सीएम, सभी विभागों की लेंगे रिपोर्ट, बजट के उपयोग की देनी होगी जानकारी | CM in action mode All departments will report Use of budget should be given information

एक्शन मोड में सीएम, सभी विभागों की लेंगे रिपोर्ट, बजट के उपयोग की देनी होगी जानकारी

एक्शन मोड में सीएम, सभी विभागों की लेंगे रिपोर्ट, बजट के उपयोग की देनी होगी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : December 4, 2020/4:52 am IST

भोपाल।  उपचुनाव के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।  सीएम शिवराज आज से  विभागों की समीक्षा करेंगे। सभी विभागों की  रिपोर्ट लेंगे,  विभागों को  बजट के उपयोग की जानकारी देनी होगी।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने बाबा धाम में की पूजा-अर्चना, प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना

सीएम शिवराज आज पीडब्ल्यूडी और स्कूल शिक्षा विभाग की  समीक्षा करेंगे, आगामी रोड मैप पर भी  चर्चा करेंगे। सीएम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर भी चर्चा  करेंगे।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में जारी है एंटी माफिया अभियान, आरोपी इस्लाम पटेल मकान पर चला

सीएम शिवराज आज ही धर्मांतरण विरोधी कानून की बैठक भी लेंगे, कानून को लेकर बने ड्राफ्ट पर चर्चा करेंगे। बता दें कि  इसी विधानसभा सत्र में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लाने की तैयारी है।