सीएम ने किया IFS मीट का शुभारंभ, वन मंत्री ने रख दी ये मांग.. देखिए

सीएम ने किया IFS मीट का शुभारंभ, वन मंत्री ने रख दी ये मांग.. देखिए

  •  
  • Publish Date - February 22, 2020 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में पहली बार हो रही IFS मीट का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुभारंभ किया। वानिकी सम्मेलन की थीम पर ये मीट का आयोजन किया गया है। प्रशासनिक अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सीएम के मुताबिक वन विभाग में उनकी शुरू से रूची रही है।

पढ़ें- ’15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ पर भारी’ वाले बयान पर कांग्रेस की सफाई- AIMIM को 

कार्यक्रम में मौजूद वन मंत्री उमंग सिंघार के मुताबिक वन विभाग को लेकर इमेज सही नहीं बनाई जाती है। आदिवासी मंत्री होने के नाते मैंने समझा है कि ये सही नहीं है।15 हजार वन समितियों को और मजबूत किया जा रहा है।

पढ़ें- मौसम में जारी रहेगा उलटफेर, 25 फरवरी तक बारिश का अलर्ट

वन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरूरत है। टाइगर स्टेट का दर्जा बनाए रखना जरूरी है। टाइगर की संख्या बढ़ने के कारण नई सेंचुरी बनाने की जरूरत है। मंत्रीजी ने मांग की है कि कलेक्टर की तरह वित्तीय अधिकार बढ़ाए जाएं। सीसीएफ और डीएफओ के वित्तीय अधिकार बढ़ाए जाएं