अमित शाह से सीएम कमलनाथ ने की केंद्रांश 50 फीसदी करने की मांग, तो बघेल ने रखी कार्गो प्लेन देने की बात

अमित शाह से सीएम कमलनाथ ने की केंद्रांश 50 फीसदी करने की मांग, तो बघेल ने रखी कार्गो प्लेन देने की बात

  •  
  • Publish Date - January 28, 2020 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यों को मिलने वाले केंद्रांश 42 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की मांग रखी है।

पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, कहा- एहतियात बरती जा रही है..

इसके साथ उन्होंने कहा कि राज्यों को मिलने वाले जीएसटी कंपनसेशन को कम है, जो चिंताजनक है। सीएम कमलनाथ के मुताबि अक्टूबर महीने का फंड दिसंबर में जारी किया गया जबकि निर्धारित समय सीमा में यह राशि राज्यों को देनी चाहिए।

पढ़ें- शराब पीकर बेलगाम हुए वाहन चालक, अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर दो …

इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया और कहा कि केंद्र राज्यों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर विकास की नई दिशा तय करना चाहती है। केंद्र सरकार का इन मसलों पर राज्यों को पूरा सहयोग देगा।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने पूरी करवाई वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चों की ख्वा…

बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि पिछले 1 वर्ष में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद में कमी आई है
। सीएम बघेल ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए कार्गो प्लेन उड़ाने की अनुमति रायपुर को देने की मांग की है।

पढ़ें- नक्सलियों ने अगवा पूर्व सहायक आरक्षक की कर दी हत्या, पत्नी ने लगाई …

कोरोना का खतरा बढ़ा