19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज, सीएम कमलनाथ करेंगे शुभारंभ

19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज, सीएम कमलनाथ करेंगे शुभारंभ

  •  
  • Publish Date - December 12, 2019 / 03:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

भोपाल: पांच दिवसीय 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आज भव्य शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम कमलनाथ करेंगे। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी भोपाल पहुंचे चुके हैं। 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी की बड़ी झील में किया गया है।

Read More: मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में एड्स और कैंसर पीड़ितों का मुफ्त में होगा इलाज, निर्देश जारी

मिली जानकारी के अनुसार 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता की मेजबानी मध्यप्रदेश पुलिस को दिया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस को पांचवी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पहले 2005, 2007, 2013 और वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश पुलिस अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुकी है।

Read More: रतनजोत का बीज खाकर आधा दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, आनन फानन में ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

इस बार की अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी केन्‍द्रीय बलों सहित मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, जम्‍मू-कश्‍मीर, महाराष्‍ट्र, आसाम राइफल व आसाम पुलिस, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा व केन्‍द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टीमें हिस्‍सा ले रहीं हैं।

Read More: राज्यसभा में CAB पास होने पर शिवराज सिंह ने पीएम मोदी का किया अभिवादन, कहा- शरणार्थियों के लिए साबित हुए वरदान