झारखंड में बीजेपी की हार पर सीएम कमलनाथ का ट्वीट, गुमराह करने वालों की राजनीति का हुआ अंत
झारखंड में बीजेपी की हार पर सीएम कमलनाथ का ट्वीट, गुमराह करने वालों की राजनीति का हुआ अंत
भोपाल। देश में मोदी लहर खत्म होते दिख रही है। महाराष्ट्र के बाद झारखंड से भी बीजेपी की हार हुई है। झारखंड में बीजेपी गठबंधन से अलग होकर अकेले ही चुनाव लड़ रही थी। सोमवार को चुनावी परिणाम में बीजेपी के हाथ से झारखंड की सत्ता चली गई है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद झारखंड बीजेपी पार्टी के कब्जे से बाहर हो गया है।
ये भी पढ़ें- मनरेगा कार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ देश …
झारखंड चुनाव के परिणामों पर CM कमलनाथ ने ट्वीट किया है। झारखंड चुनाव के परिणामों पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा मुद्दों से ध्यान भटकाने, गुमराह-भ्रमित करने की राजनीति को कड़ा जवाब दे दिया है।
ये भी पढ़ें- संविधान बचाओ समिति ने रैली के जरिए किया CAA-NRC का विरोध, सीएम भूपे…
सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि इस राजनीति का अब अंत हो चला है । यह भाजपा की ग़लत नीतियों की हार है ।
इस देश को कोई भी ताक़त बाँट नहीं सकती है।
इस परिणाम पर मै कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व श्रीमती सोनिया गांधी जी , महागठबंधन के नेताओ व झारखंड के समस्त कांग्रेसजनो को भी बधाई देता हुँ व वहाँ के जागरूक मतदाताओं का आभार मानता हूँ।
3/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 23, 2019

Facebook



