मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जनता के नाम देंगे संदेश, कोरोना को लेकर ले सकते हैं बड़े निर्णय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जनता के नाम देंगे संदेश, कोरोना को लेकर ले सकते हैं बड़े निर्णय
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण में तेजी आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के नाम संदेश देंगे।
Read More News: दिल्ली की सीमा पर अड़ा किसानों का जत्था, जेपी नड्डा से चर्चा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र तोम
मुख्यमंत्री रात 8 बजे जनता के नाम संदेश देंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम शिवराज कोरोना को लेकर बड़े निर्णय ले सकते हैं।
Read More News: 31 दिसंबर तक इन क्षेत्रों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू में भी लागू, इस राज्य की सरकार ने जारी
उल्लेखनीय है कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी नजर आ रही है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया है। वहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। बावजूद केस बढ़ रहे हैं।
Read More News: मेंहदीपुर बालाजी धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूजा अर्चना कर मांगा खुशहाली का आशीर्वाद
मध्यप्रदेश का कोरोना अपडेट
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक दिन में 1 हजार 514 मरीज मिले। प्रदेश में अब तक 2 लाख 4 हजार 745 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं एक दिन में 13 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 3250 हो गई है। राहत की खबर यह है कि एक दिन में 1508 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं अब तक 1 लाख 86 हजार 521 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 974 है।
Read More News: मासूम बच्चों की पहल ने नशेड़ियों को सिखा दिया सबक, अपनी करतूत पर महसूस कर रहे शर्मिंदगी

Facebook



